गुरुवार, जुलाई 25

कारगिल पर था तिरंगा लहराया



कारगिल पर था तिरंगा लहराया, 
आज फिर वह दिन आया |

क़र्ज़  अदाकर मिट्टी  का,
कर शहादत का शृंगार,
नूर नयन  का  तिरंगे  में  चमकता,
चाँद के उस पार नज़र आया |

हर आहट पर सिहर उठे मन,
 फिर तू यादों में उमड़ आया,
लहराया तिरंगा  जिस शान से, 
वह दृश्य फिर आँखों में उभर आया |

क़ुर्बानी  पर क़ुर्बत यह जन्म,
चौखट पर तेरा चेहरा  नज़र आया ,
शौर्य  को  संभाला दिल ने ,
साँसों में वही जूनून उभर आया |

जज़्बा  अंत  तक  डटे  रहने  का,
वह क़िस्सा मेरी आँखों में चमक आया,
रक्त की होली खेल जब तू आँगन में आया,
 वही  आँगन फिर  रक्ताभ नज़र आया |


आँखें नम , हृदय से नमन,
शहीदों की शहादत को सलाम,
दुआओं  में  फ़रियाद  लिख  भेजूँ, 
 उन हाथों पर राखी  मेरे भी नाम की नज़र आये |
- अनीता सैनी

36 टिप्‍पणियां:

  1. वाह! अद्भुत अभिव्यक्ति, देशभक्ति का। कारगिल के वीर शहीद सपूतों को सलाम!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. अश्रुपूरित नैन है जान न्योछावर उन वीरों पर
    जान हथेली पर रख तिंरगा फहराया कारगिल पर।
    हृदय स्पर्शी ,मान सम्मान से परिपूर्ण सुंदर ओजस्वी रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  3. वीर शहीदों को नमन 🙏🙏
    बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना प्रिय सखी ।

    जवाब देंहटाएं
  4. कारगिल के शहीदों को शत शत नमन🙏🙏
    हृदयस्पर्शी सृजन अनीता जी !

    जवाब देंहटाएं
  5. करगिल दिवस पर सुन्दर प्रस्तुति, बधाई हो

    जवाब देंहटाएं
  6. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २६ जुलाई २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सस्नेह आभार प्रिय श्वेता दी जी
      सादर

      हटाएं
  7. जय हिन्द आप सभी को मेरे पियरे देश वासियों

    जवाब देंहटाएं
  8. आँखें नम , हृदय से नमन,
    शहीदों की शहादत को सलाम,
    दुआओं में फ़रियाद लिख भेजू,
    उन हाथों पर राखी मेरे भी नाम की नज़र आये |बेहतरीन रचना सखी 👌

    जवाब देंहटाएं
  9. अनुपम सृजन
    🙏🏼🙏🏼

    जवाब देंहटाएं
  10. करगिल विजय दिवस पर सैनिकों के उत्कृष्ट बलिदान की महक बिखेरती आपकी रचना में देशप्रेम के प्रभावी जज़्बात समाहित हैं। एक सैनिक से जुड़े रिश्तों और भावों को सुन्दर अभिव्यक्ति मिली है।
    आज शहीदों की महान शहादत का स्मरण करते हुए हम कृतज्ञ भारतवासी शत-शत नमन करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार आदरणीय,रचना की गहराई से समीक्षा भावों की पकड़ से निशब्द हूँ|तहे दिल से आभार
      प्रणाम
      सादर

      हटाएं
  11. वीर शहीदों की पुण्य स्मृति में उत्कृष्ट सृजन...
    देश के शहीदों को शत-शत नमन ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया दी जी
      प्रणाम
      सादर

      हटाएं
  12. बहुत ही हृदयस्पर्शी वीर शहीदों की स्मृति में

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर
      प्रणाम
      सादर

      हटाएं
  13. आँखें नम , हृदय से नमन,
    शहीदों की शहादत को सलाम,
    दुआओं में फ़रियाद लिख भेजू,
    उन हाथों पर राखी मेरे भी नाम की नज़र आये |कारगिल विजय को समर्पित अत्यंत मर्मस्पर्शी रचना, जिसमें वीर जवानों के प्रिय स्नेहिल भाव और कृतज्ञता झलकती है । वीरों का सम्मान कभी कम ना होने पाये। उन्हे कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं