Powered By Blogger

सोमवार, अप्रैल 20

विचलित है जर्जर बूढ़ा नीम



 ढो रहा है उम्र को ढलते पडाव पर,
विश्व-पटल पर बदलते हालात पर,
ज़िंदगी के दिये अप्रत्याशित अनुभव पर, 
 आकलन की भयावह तस्वीर पर, 
विचलित है जर्जर बूढ़ा नीम, 
   उम्र के ढलते पडाव पर। 

परस्पर अकारण हो रही मुठभेड़ से,
महामारी के वक़्त हो रही राजनीति से, 
पुलिस पर हो रहे पथराव से, 
डॉक्टरों-नर्सों की शहादत से, 
 छोड़ रहा है जड़े जर्जर बूढ़ा नीम, 
उम्र के ढलते पडाव पर।  

अमेरिका इटली की दयनीय हालत पर,
अपने ही देशवासियों की नासमझी पर,
आरोप-प्रत्यारोप के इस क्रूर संग्राम पर,
ऐसे वक़्त पैसे बटोरती परछाइयों पर,  
अस्तित्त्व दरकिनार किए जाने पर,
 बहा रहा है अश्रु जर्जर बूढ़ा नीम, 
 उम्र के ढलते पडाव पर।   

नीम की गुणवत्ता न समझ पाने पर, 
अपने आप पर होते सीधे प्रहार पर, 
कोरोना-काल में अपनों की बेरुख़ी पर, 
रुक-रुककर चलती हवा में सांसों पर, 
ता-उम्र लुटाई ज़िंदगी से कुछ प्रेम के , 
  माँग रहा है मीठे बोल जर्जर बूढ़ा नीम, 
उम्र के ढलते पडाव पर।   

©अनीता सैनी 

10 टिप्‍पणियां:

  1. वाह प्रिय सखी अनीता ,बहुत सुंदर 👌.जर्जर बूढा नीम मौन है ,सब देखकर विचलित है ..।वाह!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीया उत्साहवर्धक समीक्षा हेतु

      हटाएं
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (21 -4 -2020 ) को " भारत की पहचान " (चर्चा अंक-3678) पर भी होगी,
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    ---
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीया दीदी चर्चामंच पर मेरी रचना को स्थान देने हेतु.

      हटाएं
  3. दर्दीले भाव उभारती मर्मस्पर्शी रचना जिसमें बुज़ुर्गों की उपेक्षा के प्रति समाज को सचेत करते हुए उनके कड़वे किंतु गुणों की खान जैसे जीवन से लाभांवित होने का आग्रह करती है।

    सभी को स्मरण रहना चाहिए कि बुढ़ापे के दौर से लगभग सभी का गुज़रना संभावित है तो बुज़ुर्गों के प्रति संवेदनशील रहना और उनकी समुचित देखभाल करना सबका नैतिक कर्तव्य है।




    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय सर सुंदर सारगर्भित समीक्षा हेतु.
      सादर

      हटाएं
  4. मार्मिक रचना, जो पेड के माध्यम जीवन के> भयावह सांझ का करून दृश्य प्रस्तुत करती है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीया रेणु दीदी उत्साहवर्धक समीक्षा हेतु.
      सादर

      हटाएं