Powered By Blogger

रविवार, दिसंबर 27

सुराही पर


बहुत दिनों से बहुत ही दिनों से

  सुराही पर मैं तुम्हारी यादों के 

  अक्षर से विरह को सजा रही हूँ 

छन्द-बंद से नहीं बाँधे उधित भाव 

कविता की कलियाँ पलकों से भिगो 

कोहरे के शब्द नभ-सा उकेर रही हूँ। 


उपमा मन की मीत मिट्टी-सी महकी  

रुपक मौन ध्वनि सप्त रंगों-सा शृंगार

यति-गति सुर-लय चितवन का क़हर  

अक्षर-अक्षर में उड़ेला मेघों का उद्गार

शीतल बयार स्मृतियों के पदचाप 

मरु ललाट पर  छाँव उकेर  रही हूँ।


प्रीत पगे महावर संग मेहंदी का लेप

काँटों की पीड़ा कलियों  से छिपाती 

अनंत अनुराग भरा घट ग्रीवा तक

 जगत उलाहना हँस-हँस लिखती 

किसलय पथ  उपहार जीवन का  

 वेदना उन्मन चाँद की उकेर रही हूँ।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

35 टिप्‍पणियां:

  1. अक्षर-अक्षर में उड़ेला मेघो का उद्गार
    शीतल बयार स्मृतियों के पदचाप
    मरु ललाट पर छाँव उकेर रही हूँ।...अत्यंत सुंदर विरह रचना। शुभकामनाएं आदरणीया अनीता सैनी जी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय सर।
      सादर

      हटाएं
  2. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, अनिता।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से आभार प्रिय ज्योति बहन।
      सादर

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय सर।
      सादर

      हटाएं
  4. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 27 दिसंबर  2020 को साझा की गई है....  "सांध्य दैनिक मुखरित मौन  में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय दिव्या जी संध्या दैनिक पर स्थान देने हेतु।
      सादर

      हटाएं
  5. पद्य साहित्य के विभिन्न रूपों को सुंदर प्रतीक आधार बना कर अलग तरह की की व्यंजनाओं से सजी सुंदर रचना ,बस कुछ उदासी समेटे।
    अप्रतिम अभिनव।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से आभार प्रिय दी आपकी अनमोल प्रतिक्रिया मेरा संबल है।
      सादर

      हटाएं
  6. उपमा मन की मीत मिट्टी-सी महकी

    रुपक मौन ध्वनि सप्त रंगों-सा शृंगार

    यति-गति सुर-लय चितवन का क़हर

    अक्षर-अक्षर में उड़ेला मेघों का उद्गार

    शीतल बयार स्मृतियों के पदचाप

    मरु ललाट पर छाँव उकेर रही हूँ...सुंदर छंदों से सुशोभित मनोहारी कृति

    जवाब देंहटाएं
  7. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा सोमवार 28 दिसंबर 2020 को 'होंगे नूतन साल में, फिर अच्छे सम्बन्ध' (चर्चा अंक 3929) पर भी होगी।--
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्त्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाए।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय सर चर्चामंच पर स्थान देने हेतु।
      सादर

      हटाएं
  8. प्रीत पगे महावर संग मेहंदी का लेप
    काँटों की पीड़ा कलियों से छिपाती
    अनंत अनुराग भरा घट ग्रीवा तक
    जगत उलाहना हँस-हँस लिखती
    किसलय पथ उपहार जीवन का
    वेदना उन्मन चाँद की उकेर रही हूँ।

    विरहिणी की वेदना को संवेदना तक न मिले....सारे दर्द और उलाहना बस चुप सहने की बेबसी....आह!उन्मन चाँद की बेदना....
    क्या बात...
    लाजवाब सृजन

    जवाब देंहटाएं
  9. कलियाँ पलकों से भिगो
    कोहरे के शब्द नभ-सा उकेर रही हूँ।
    शबनमी शब्दों में लिखी कविता मुग्ध करती है - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रिय अनीता सैनी 'दीप्ति' जी,
    सुराही के जरिए बहुत सुंदर प्रेम कविता गढ़ दी है आपने। अत्यंत कोमल भावनाओं की कसी हुई बुनावट वाली इस कविता में आपने जो भाव पिरोए हैं, वे श्लाघनीय हैं।
    बहुत शुभकामनाओं और स्नेह सहित,
    - डॉ. वर्षा सिंह

    जवाब देंहटाएं
  11. छन्द-बंद से नहीं बाँधे उधित भाव
    कविता की कलियाँ पलकों से भिगो
    कोहरे के शब्द नभ-सा उकेर रही हूँ।

    कोमल भावनाओं से ओतप्रोत बहुत सुंदर रचना...
    हार्दिक बधाई !!!- डॉ. शरद सिंह

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह!प्रिय अनीता ,बहुत खूबसूरती से भावों को उकेरा है ।

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रेम भरे हृदय को इसी चुप- सी आशा का बन्‍धन ही विरह में टूटकर अकस्‍मात बिखर जाने से प्राय: रोके रहता है । अति सुन्दर भाव ।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति सखी 👌

    जवाब देंहटाएं
  15. अक्षर-अक्षर में उड़ेला मेघो का उद्गार
    शीतल बयार स्मृतियों के पदचाप।
    सुन्दर प्रस्तुति आदरणीय ।

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत दिनों से बहुत ही दिनों से

    सुराही पर मैं तुम्हारी यादों के

    अक्षर से विरह को सजा रही हूँ
    बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति बरबस मन वाह ...वाह कह उठा
    'सुराही पर मैं तुम्हारे यादों के अक्षर से विरह को सजा रही हूं'👌👌💐💐

    जवाब देंहटाएं
  19. विरह श्रृंगार के भावों से सम्पन्न अति सुन्दर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह अनीता जी, कविता की कलियाँ पलकों से भिगो

    कोहरे के शब्द नभ-सा उकेर रही हूँ। ...कव‍िता का इतना वृहद भाव और कल्पना का इतना बड़ा संसार रच द‍िया आपने...वाह

    जवाब देंहटाएं
  21. हर शब्द कुछ कहता सा।
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  22. शुभकामनाएँ बहुत बहुत । फिर पढ़ कर अच्छा लगा ।

    जवाब देंहटाएं