शनिवार, जनवरी 28
बोधि वृक्ष
बुधवार, जनवरी 18
मैं और मेरी माँ
माँ के पास शब्दों का टोटा
हमेशा से ही रहा है
वह कर्म को मानती है
कहती है-
”कर्मों से व्यक्ति की पहचान होती है
शब्दों का क्या कोई भी दोहरा सकता है।”
उसका मितभाषी होना ही
मेरी लिए
कविता की पहली सीढ़ि था
मौन में माँ नजर आती है
मैं हर रोज़ उसमें माँ को जीती हूँ और
माँ कहती है-
”मैं तुम्हें।”
जब भी हम मिलते हैं
हमारे पास शब्द नहीं होते
कोरी नीरवता पसरी होती है
वही नीरवता चुपचाप
गढ़ लेती है नई कविताएँ
माँ कविताएँ लिखती नहीं पढ़ती है
मुझ में
कहती है-
"तुम कविता हो अनीता नहीं।"
@अनिता सैनी 'दीप्ति'
शनिवार, जनवरी 7
ग्रामीण स्त्रियाँ
कोहरे की चादर में
लिपटी सांसें
उठने का हक नहीं है
इन्हें !
जकड़न सहती
ज़िंदगी से जूझती ज़िंदा हैं
टूटने से डरतीं
वही कहती हैं जो सदियाँ
कहती आईं
वे उठने को उठना और
बैठने को
बैठना ही कहतीं आईं हैं
पूर्वाग्रह कहता है
तुम
घुटने मोड़कर
बैठे रहो!
उठकर चलने के विचार मात्र से
छिल जाती है
विचारों के तलवों की
कोमल त्वचा।
@अनिता सैनी 'दीप्ति'